• केंद्र सरकार जांच से बचने के लिए संसद में चर्चा बाधित कर रही है: प्रियंका गांधी

    कांग्रेस महासचिव एवं केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जांच से बचने के लिए संसद में चर्चा को जानबूझकर बाधित कर रही है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    वायनाड। कांग्रेस महासचिव एवं केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जांच से बचने के लिए संसद में चर्चा को जानबूझकर बाधित कर रही है।

    प्रियंका ने यहां दिशा बैठक में भाग लेने के बाद कलपेट्टा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "सत्तारूढ़ पार्टी संसद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सक्रिय रूप से बाधित कर रही है और यह हमारे (सांसदों के) लिए बहुत दुखद है।

    उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सत्तारूढ़ सरकारों की नीति लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करना है। आमतौर पर ऐसी धारणा है कि विपक्ष पर संसद की प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाया जाता है। उन्होंने कहा, “यह घटना सरकार की ओर से एक नये प्रकार की है और मैंने संसद के पिछले कुछ सत्रों में ऐसा देखा है।”

    उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब विपक्ष सरकार के खिलाफ विरोध करने आया तो उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी का रास्ता भी विभिन्न तरीकों से बाधित किया।

    इससे पहले, कांग्रेस नेता ने कलपेट्टा में भूस्खलन से बचे लोगों के बच्चों को ‘वियारपु’ नामक छात्रवृत्ति के वितरण सहित विभिन्न समारोहों में भाग लिया।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें